परिवार हेतु कुछ बिन्दु




1-विविधताओं के साथ समन्वय करके चलना यह भारत की संस्कृति ही सिखा सकती है। 

2-आज इलेक्ट्रॉनिक सुविधाओं से युवा डीप्रेशन का शिकार हो रहे हैं। अतः इसका उपयोग सीमित रुप मे ही किया जाना चाहिए। 

3-हमे भोजन सदा घर परिवार के साथ करना चाहिए। 

4-हमे घर के अन्दर अपने बच्चों के साथ हमेशा मातृ भाषा मे ही बात करनी चाहिए।

5-हमे मांगलिक ,धार्मिक कार्यक्रमों मे हमेशा परम्परागत( वेश-भूषा ) वस्त्र पहनने चाहिए। 

6-प्रतिदिन घर मे सामूहिक भजन पूजा करनी चाहिए। ताकि सबको सामूहिक संस्कार मिले। 

7-वर्ष भर मे एक बार अवश्य सपरिवार तीर्थ स्थान या अन्य स्थानों पर भ्रमण हेतु जायें। 

8-अपना भवन अपनी संस्कृति का परिचायक हो। अन्दर और बाहर से। 

9- बच्चों को मातृहस्त भोजन करवायें।

10-किसी अवसर पर सहभोज कार्यक्रम भी हो। 

वह समाज सुखी होता है जहां त्याग और समभाव हो।नेतृत्व सत्ता केन्द्रित न होकर समाज केन्द्रित है।

Popular posts from this blog

सात युद्ध लड़ने वाली बीरबाला तीलू रौतेली का जन्म कब हुआ?Veerbala Teelu Rauteli

RSS के शताब्दी वर्ष में कौन से कार्यक्रम होंगे?Programs in RSSsCenten

1जनवरी को क्यों नहीं मनाते भारतीय संस्कृति में नववर्ष?why do not celebrate New year on january 1in Indian culture?