आपरेशन सिंदूर के 10 फैक्ट्स जाने कैसे भारत ने किये टारगेट सेट? Operation Sindoor
[08/05, 5:17 am] sr8741002@gmail.com: ऑपरेशन सिंदूर के 10 बड़े फैक्ट्स, जानें किन स्पॉट को भारत ने किया टारगेट
Operation Sindoor जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 14 दिन बाद भारत ने आतंक के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' के रूप में बड़ी कार्रवाई की, "ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिए जाने के बाद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देर रात तीनों सेनाओं के प्रमुखों से संवाद किया और पूरे हालात की विस्तृत जानकारी ली, अमेरिकी NSA और विदेश मंत्री मार्को रुबियो से भारत के NSA अजीत डोभाल ने बात की, भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विस्तृत जानकारी साझा की है,
Operation Sindoor: भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना की संयुक्त ताकत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को सटीकता से निशाना बनाकर ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई न केवल एक कड़ा संदेश है,जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष नागरिकों की मौत के बाद भारत ने 14 दिन के भीतर इसका मुंहतोड़ जवाब दिया,
कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस मिशन के दौरान आतंकियों के 9 ठिकानों को सफलतापूर्वक नष्ट किया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि पूरे अभियान के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा गया कि किसी निर्दोष नागरिक को कोई नुकसान न पहुंचे, जिसके लिए एजेंसियों से प्राप्त इनपुट्स को बेहद गंभीरता से लिया गया। सवाईनाला कैंप, जो लश्कर-ए-तैयबा का प्रमुख ठिकाना माना जाता था, पहला लक्ष्य था। कर्नल कुरैशी ने यह भी स्पष्ट किया कि ऑपरेशन में पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया।
प्रतिबंधित आतंकी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन के मुख्यालयों को निशाना बनाकर रात के समय नौ ठिकानों पर विशेष कार्रवाई की गई।
मरकज सुब्हान अल्लाह, बहावलपुर – जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का ठिकाना
मरकज तैयबा, मुरिदके – लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का मुख्यालय
सरजल, टेहड़ा कलां - जैश-ए-मोहम्मद का अड्डा
महमूना जोया, सियालकोट – हिज्बुल मुजाहिदीन (HM) का ठिकाना
मरकज अहले हदीस, बरनाला – लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा
मरकज़ अब्बास, कोटली – जैश-ए-मोहम्मद का केंद्र
मस्कर रहील शहीद, कोटली – हिज्बुल मुजाहिदीन का प्रशिक्षण शिविर
शवाई नाला कैंप, मुजफ्फराबाद – लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी शिविर
सैयदना बिलाल कैंप, मुजफ्फराबाद – जैश-ए-मोहम्मद का संचालन केंद्र
भारत की अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक रणनीति- अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, सऊदी अरब और यूएई जैसे प्रमुख देशों को भारतीय अधिकारियों ने इस कार्रवाई की पूरी जानकारी दी। अमेरिकी NSA और विदेश मंत्री मार्को रुबियो से भारत के NSA अजीत डोभाल ने बात की। वॉशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास ने भारत की कार्रवाई को "नपी-तुली, जिम्मेदार और गैर-उकसाऊ" बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद पूरे ऑपरेशन पर रात भर नजर बनाए रहे। हमले खुफिया एजेंसियों द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के आधार पर सटीक रूप से अंजाम दिए गए। भारत की सभी तीन सेनाओं (थल, वायु और नौसेना) ने मिलकर इस संयुक्त ऑपरेशन को अंजाम दिया।
Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष नागरिकों की थी, भारतीय वायुसेना ने 6-7 मई 2025 की रात को 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। हमले में शामिल सभी पायलट और सैनिक सुरक्षित लौटे
सैन्य ताकत में भारत से कहीं पीछे है पाकिस्तान
पाकिस्तान अक्सर अपनी सैन्य शक्ति को लेकर बड़े-बड़े दावे करता है, लेकिन हकीकत यह है कि वह इस मामले में भारत के सामने कहीं नहीं ठहरता। हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद, स्वीडन स्थित प्रमुख थिंक टैंक स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की एक रिपोर्ट सामने आई, जिसमें बताया गया कि वर्ष 2024 में भारत का सैन्य खर्च पाकिस्तान की तुलना में करीब 9 गुना अधिक रहा।
भारत सैन्य बल, हथियारों और रक्षा तकनीक पर खर्च के मामले में दुनिया की टॉप 5 सैन्य शक्तियों में शामिल है, जबकि पाकिस्तान इस सूची में काफी पीछे है। यही कारण है कि सैन्य ताकत के मोर्चे पर भारत को चुनौती देना पाकिस्तान के लिए केवल एक खोखला दावा भर है।
1- बहावलपुर के अहमदपुर ईस्ट में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ निशाने पर: चार हमले बहावलपुर के अहमदपुर ईस्ट में सुभान मस्जिद के पास हुए, जो जैश-ए-मोहम्मद और उसके प्रमुख मौलाना मसूद अजहर का प्रमुख अड्डा माना जाता है।
2- आतंकी ठिकाने निशाना बने: मुजफ्फराबाद स्थित बिलाल मस्जिद और सुभान मस्जिद जैसे स्थानों पर हमले किए गए, जिनका संबंध आतंकवादी गतिविधियों से बताया गया है। इन हमलों में 8 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।
3- सियालकोट, कोटली और मुरीदके सहित कई जगहों पर हमले: डीजी आईएसपीआर ने सियालकोट, मुरीदके, कोटकी लोहारा, शकरगढ़ और कोटली जैसे इलाकों में भी हमलों की पुष्टि की, जिससे पाकिस्तान में खलबली मच गई।
4- बालाकोट के बाद दूसरी बड़ी जवाबी कार्रवाई: यह ऑपरेशन 2019 की बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में भारत की दूसरी बड़ी जवाबी कार्रवाई मानी जा रही है। पुलवामा हमले के बाद हुई बालाकोट स्ट्राइक के छह साल बाद एक बार फिर भारत ने निर्णायक जवाब देकर आतंकवाद के खिलाफ अपनी रणनीति स्पष्ट की है।
5-ऑपरेशन में निशाना बनाए गए 9 ठिकानों में से 4 पाकिस्तान के अंदर और 5 पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में थे। पाकिस्तान के जिन शहरों में हमले हुए उनमें बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट प्रमुख हैं। हमलों के लिए लोइटरिंग म्यूनिशन और अन्य सटीक हथियार प्रणालियों का उपयोग किया गया।
6-भारत के 24 मिसाइल हमलों की पुष्टि: पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता और आईएसपीआर के डीजी लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भारत ने कुल 24 हमले किए हैं, जो विभिन्न प्रकार के हथियारों से किए गए।
7-अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, सऊदी अरब और यूएई जैसे प्रमुख देशों को भारतीय अधिकारियों ने इस कार्रवाई की पूरी जानकारी दी.
8-ऑपरेशन सिंदूर के बाद की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, जम्मू संभागीय आयुक्त ने घोषणा की कि जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ जिलों में आज सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।
9- India Strikes Pakistan "ऑपरेशन सिंदूर के सफलतापूर्वक अंजाम दिए जाने के बाद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देर रात तीनों सेनाओं के प्रमुखों से संवाद किया और पूरे हालात की विस्तृत जानकारी ली।
10-भारत की सभी तीन सेनाओं (थल, वायु और नौसेना) ने मिलकर इस संयुक्त ऑपरेशन को अंजाम दिया।
'ऑपरेशन सिंदूर' न केवल पाक को जवाब है, बल्कि यह अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की रणनीतिक और कूटनीतिक क्षमता का भी प्रमाण है। यह स्पष्ट करता है कि अब भारत आतंक को उसकी भाषा में जवाब देने से पीछे नहीं हटता,
[08/05, 6:00 am] sr8741002@gmail.com: लश्कर-ए-तैयबा के ज्ञात सोशल मीडिया हैंडल द्वारा उनके पुनर्पोस्टिंग खुद ही सब कुछ बयां करते हैं। पहलगाम हमले की विशेषताएं भारत में सीमा पार से आतंक फैलाने के पाकिस्तान के लंबे ट्रैक रिकॉर्ड से भी मेल खाती हैं और पाकिस्तान की दुनिया भर के आतंकवादियों के लिए एक पनाहगाह के रूप में कुख्यात है।
ऑपरेशन सिंदूर के तहत नौ आतंकवादी ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।
जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय ध्वस्त
पाकिस्तान को भारत ने सिखाया सबक
एयरस्ट्राइक के बाद रो रहा पाकिस्तान पहलगाम आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई में भारत ने ऑपेरशन सिंदूर को अंजाम देते हुए पाकिस्तान के पंजाब इलाके में करीब 100 किलोमीटर अंदर घुसकर तथा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओजेके) में मिसाइल से हमला करते हुए नौ आतंकवादी ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।
भारतीय सेना और वायुसेना ने इस जबरदस्त सटीक संयुक्त ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालयों पर धावा बोलकर उन्हें ध्वस्त किया, जिन्हें पाकिस्तान के सबसे बड़े आतंकी सरगना हाफिज सईद और मसूद अजहर का अभेद्य किला माना जाता था।
25 मिनट में काम तमाम
ऑपरेशन सिंदूर में बुधवार रात 1.05 बजे से 1.30 के बीच भारतीय सेनाओं ने 25 मिनट के भीतर बिल्कुल लक्ष्य को भेदने वाले 24 अति आधुनिक विशिष्ट तकनीक वाले मिसाइलें पाकिस्तान और पीओजेके में दागते हुए अपने लक्ष्य को पूरा किया।
इस सैन्य ऑपरेशन के लिए इस्तेमाल हथियारों तथा मिसाइलों का आधिकारिक ब्यौरा साझा नहीं कया गया है, मगर बताया जाता है कि स्कैल्प डीप-स्ट्राइक क्रूज मिसाइलें, हैमर स्मार्ट हथियार प्रणाली, निर्देशित बम किट और एक्सकैलिबर गोला-बारूद दागने वाले एम-777 हॉवित्जर जैसे हथियार इसमें शामिल थे।
ऑपरेशन सिंदूर का पूरा ब्यौरा
अचानक हतप्रभ करने वाली भारत की जवाबी सैन्य कार्रवाई में दर्जनों आतंकियों और उनके करीबियों के मारे जाने की पुष्टि खुद पाकिस्तान ने की है। भारत की यह सैन्य कार्रवाई बेशक ऊरी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक तथा पुलवामा हमले के बाद बालाकोट एयर स्ट्राइक की तुलना में सामरिक रूप से कहीं ज्यादा इसलिए बड़ी है कि पाकिस्तान को यह साफ संदेश है कि आतंकवाद का पाकिस्तान का घिनौना खेल भारत किसी रूप में अब बर्दाश्त नहीं करने वाला।
पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई को अंजाम देने के बाद बुधवार सुबह साढ़े दस बजे भारतीय सेना की दो महिला अफसरों सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी तथा वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ प्रेस कांफ्रेंस में ऑपरेशन सिंदूर का पूरा ब्यौरा साझा किया।