ग्राम्य विकास

ग्राम्य विकास हेतु जरुरी उपाय

साक्षरता बढाना। स्वच्छता, स्वास्थ्य जागरूकता, सामाजिक समरसता, स्वावलम्बन हेतु प्रेरित करना, पर्यावरण, वृक्षारोपण,
स्वावलम्बन -स्थानीय स्तर पर - दूध डेरी, मौन पालन, बकरी पालन, भेडपालन, खरगोश पालन, बेकरी का कार्य, 
उत्तराखंड मे जैविक खेती, किसानों को नकदी फसलों का उत्पादन करने को प्रेरित करना जैसे-मंडवा, झंगोरा, मिर्च, हल्दी, अदरक, मोटी दालें,आदि।

वृक्षारोपण -फलदार वृक्ष,मौसमी,सेब,नींबू आंवला, नाशपाती, आदि। 

किसी भी गांव मे-न्याय ग्राम पंचायत द्वारा सुलभ हो। 
भारतीय जीवन पद्धति का दिग्दर्शन हो 

जैसे मन्दिर सामाजिक गतिविधि का केन्द्र  हो,और गांव एक परिवार भावना से खड़ा हो।

Popular posts from this blog

सात युद्ध लड़ने वाली बीरबाला तीलू रौतेली का जन्म कब हुआ?Veerbala Teelu Rauteli

RSS के शताब्दी वर्ष में कौन से कार्यक्रम होंगे?Programs in RSSsCenten

1जनवरी को क्यों नहीं मनाते भारतीय संस्कृति में नववर्ष?why do not celebrate New year on january 1in Indian culture?